कुशलगढ़| विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा आज शिंव शक्ति हनुमान मंदिर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी मे 70 वीं बेटी का किया कन्यादान…कन्या का नाम हर्षाली सेन पुत्री राजू सेन गांव छोटी सरवा बांसवाड़ा ज़िला छोटी सरवा प्रखंड से है मातृशक्ति की विभागीय सतसंग प्रमुख मितलेश जी कौशिक के उपस्थिति मे कन्या कोफूलों की माला व गजरे पहनाकर सजाया बन्नी के गीत गाए सभी सखीयों द्वारा मेहंदी रस्म किया गया फिर कन्यादान स्वरूप चांदी की पायल, बिछिया, नारियल, 5 थाली, 5 कटोरी, डिनर सेंट, स्टील का बेड़ा पेटी,11 साड़िया, किचन सेंट, वर के लिए पेंट शर्ट, एक लहगा चुंदरी और अन्य किचन संबंधित सामग्री भेंट करके संपलक किया जिसमें उपस्थिति स्वयं विभागीय सतसंग प्रमुख मिथलेश जी कोशिश ज़िला बाल सस्कार प्रमुख साधना देवड़ा, मीनाक्षी अग्रवाल प्रान्त की उषा आर्य, कृष्णा शर्मा, जानकी, मंजू, विपिन शर्मा सपना, सीमा, लता, बबिता सिंह, शीतल, सुमन शास्त्री, चंदा सिंह लक्ष्मी वर्मा डॉक्टर बंदना सूर्य पंडित गोवर्धन जी के द्वारा संकल्प करवाया गया जिसमें समस्त मातृ शक्ति उपस्थित रही।