सामूहिक आयोजन से आपसी सामंजस्य बढ़ने के साथ साथ कार्य क्षमता और अधिक विकसित होती: वरुण लढ़ा
भीलवाड़ा। जिले की अग्रणी धागा फैक्ट्री सुदिवा स्पिनर्स प्राइवेट लिमिटेड में विश्वकर्मा जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई। संस्थान में इस बार स्टाफ कामगार का सामूहिक महाभोज का आयोजन भी किया गया। जैसा की बता दे संस्थान प्रतिवर्ष कामगार, स्टाफ और प्रत्यक्ष, अपत्यक्ष मिल में कार्यरत सभी सदस्यों का सामूहिक भोज का आयोजन करती है और सभी सदस्य एक साथ बैठकर भोजन का आनंद लेते है और सभी सेवा भाव से पुरस्कारी भी करते है। संस्थान में निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कल्याणकारी गतिविधियां आयोजित होते रहते है। इस महाभोज में कंपनी के चेयरमैन जेसी लढ़ा, एमडी वरुण लढ़ा भी उपस्थित रहे और भोजन का आनंद लिया। चेयरमैन लढ़ा द्वारा काफी कामगारों से सीधे तौर पर बातचीत भी की और उन्हें प्रेरित किया की कार्य को निरंतर करे और अधिक से अधिक जानकारों को रोजगार से जोड़े। एमडी सर ने राजेंद्र टेलर और टीम की बहुत सराहना करते हुए सफल आयोजन की शुभकामना प्रेषित की और कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी सामंजस्य बढ़ने के साथ साथ कार्य क्षमता और अधिक विकसित होती है।