विजन डाक्यूमेन्ट का प्रारूप तैयार करने के हितधारकों से किया गहन विचार विमर्श
सवाई माधोपुर, 5 सितम्बर। विकसित राजस्थान 2030 के राज्य के विजन डाक्यूमेन्ट का प्रारूप तैयार करने के लिए मंगलवार को हितधारकों के साथ सवाई माधोपुर केन्द्रीय सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित हुई।
सहकारी समितियाँ सवाई माधोपुर के उप रजिस्ट्रार सी एल बुनकर ने कहा कि विजन डॉक्यूमेन्ट, 2030 के माध्यम से राजस्थान के विकास को गति देने के लिए सहकारजन की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है।
बैठक में राज्य के विकसित राजस्थान 2030 के राज्य के विजन डाक्यूमेन्ट का प्रारूप तैयार करने हेतु हितधारकों से सुझाव प्राप्त किये गये तथा सहकारिता विभाग सम्बन्धित योजनाओं पर विचार कर सहकारिता को 2030 तक किस प्रकार विकसित किया जावे। इस पर गहन विचार विमर्श कर कार्ययोजना विभाग को प्रेषित की गई।
बैठक में संयुक्त रजिस्ट्रार एवं सचिव डॉ. किशन लाल मीना, प्रबन्ध निदेशक सीसीबी बैंक सुश्री हरप्रीत कौर, महाप्रबन्धक सहकारी उपभोक्ता भंडार डॉ. विजय कुमार पारीक, स्पेशल ऑडिटर उर्मिला मीना, अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी सीसीबी बैंक हेमन्त कुमार मीना सहित हितधारक उपस्थित रहे।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हुआ परामर्श शिविर का आयोजन:- राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में हितधारकों, युवाओं, जिला समन्वयक एवं ई-मित्र कियोस्क प्रतिनिधियों के साथ गहन परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित हितधारकों, युवाओं, जिला समन्वयक एवं ई-मित्र कियोस्क प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखते हुए राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत जनकल्याण मोबाइल एप के फेस टू फेस सर्वे लिंग एवं वेबसाइट mission2030.rajasthan.gov.on के सिटिजन लिंक पर जाकर अपने सुझाव दिए जाने संबंधी जानकारी दी।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.