लघु सम्मेद शिखर सोनागिरी सिद्ध क्षेत्र का दर्शन


लघु सम्मेद शिखर सोनागिरी सिद्ध क्षेत्र का दर्शन

बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: आच्रयवश्री सुन्दर सागर जी एवम मुनि श्री आज्ञा सागर महाराज के आशीर्वाद से 151 यात्रियों का दल लघु सम्मेद शिखर सिद्ध क्षेत्र सोनागिरी पहुंचा जहां का गाजे बाजे भक्ति के साथ पूरे पहाड़ की वंदना की। तथा चंद्र प्रभुभगवान की अभिषेक शांति धारा का लाभ श्रीपाल जैन हीरा मोती गौरव बाहुबल परिवार मुख्य भामशाह अर्पण समर्पण विजयलाल कोठारी,मनीष शाह संजय एन दोसी दीपक शाह सागरमल शाह निखिल जैन रमेश दोसी सतीश जैन किया।तलहटी में आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया माताजी नेसस्थानकी यात्रा कीमंगल कामना करते हुए आशीर्वाद किया माताजी ने बताया कि तीर्थ वंदना करना और करना सतिशय पुण्य का कार्य है। ऐसा कार्य तो राजस्थान के भामाशाह राणा के वंशज हीकर सकते हैं और वास्तव में आप सब महाराणा की प्रताप की तरह लग रहे हो आपके इस कार्य की मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए मंगल यात्रा का शुभ आशीर्वाद प्रदान करती हु। सभी ने सामूहिक रूप से पूजन किया और आगे समय शिखर जी की यात्रा के लिए रवाना हुए और आगे समय शिखर जी की यात्रा के लिए रवाना हुए।


यह भी पढ़ें :  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now