जगत पिता ब्रह्म जी की पवित्र धार्मिक नगरी का भ्रमण का किया की पवित्र सरोवर की पूजा


भीलवाड़ा|सिंधी समाज के अग्रणी सेवा प्रकल्प पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के सेवादारों के दल ने मंगलवार को देवउठनी एकादशी के पवित्र दिवस पर जगत पिता ब्रह्मजी की धार्मिक नगरी तीर्थराज पुष्कर का भ्रमण कर पूज्य यहाँ पर स्थित झूलेलाल घाट पर पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर दीप दान किया.
सिंधी समाज के मिडीया प्रतिनिधि मूलचंद बहरवानी ने बताया कि संस्था द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत प्रति वर्ष देव उठनी ज्ञारस के दिन यहाँ पर जगत पिता ब्रम्हा जी सहित विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर प्रभात फेरी, पूजा-अर्चना, दीप दान, महाआरती, पल्लव-अरदास, ध्वज पताकाएँ फहराने सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाते हैं.
इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी हेमन दास भोजवानी, पार्षद पति युवा समाजसेवी किशोर लखवानी, धार्मिक प्रकोष्ठ के संयोजक कमल हेमनानी व युवा कार्यकर्ता लखन मूलचंदानी सहित कई स्त्री-पुरुष मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें :  आसींद में 80 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप गिरदावर फरार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now