विवाह योग युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम संपन्न


गंगापुर सिटी | अग्रवाल समाज सेवा समिति उदई मोड़ के तत्वाधान में अग्र संचार नेट,राजस्थान का विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय कार्यक्रम अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड़ में आयोजित हुआ । सर्वप्रथम अग्रसेन जी महाराज एवं मां लक्ष्मी के समक्ष प्रांतीय अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता, गिर्राज प्रसाद ने माला और दीप प्रज्जवलित कर किया। परिचय कार्यक्रम में कुडगांव,मण्डरायल, ईनायती, करणपुर, बरनाला, भाड़ौती, टोडाभीम , बामनवास, सवाई माधोपुर, नादौती, बोली , सपोटरा से अग्रवाल बंधु आए ।
सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक माह के रविवार को अग्रवाल विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय का कार्यक्रम अग्रसेन सेवा सदन उदई मोड में दोपहर 1:00 बजे से किया गया। परिचय संबंधी सभी कार्य नि:शुल्क ही रहेंते है, विवाह योग्य युवक-युवतियों के सभी बायोडाटा की पीडीएफ समय-समय पर कार्यालय पर उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रांतीय अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि महाराजा अग्रसेन एवं अग्रवाल समाज का इतिहास की प्रतियोगिता 22 सितंबर 2024 को आयोजित की जा रही है जिसका परिणाम अग्रसेन जयंती पर घोषित किया जाएगा प्रथम स्थान आने पर₹2100, द्वितीय स्थान पर आने पर₹11 00, तृतीय स्थान आने पर ₹500 और सांत्वना पुरस्कार ₹200 तीन प्रदान किए जाएंगे। फार्म में नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, व्यवसाय, निवास का पता, फोटो व्हाट्सएप नंबर9413545399पर शेयर करना है।
परिचय कार्यक्रम में सोहनलाल, दीपक गुप्ता, महेश चंद गुप्ता, मदन मोहन गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता (सलेमपुर वाले), योगेश कुमार गुप्ता एवं अन्य अग्रवाल बंधु उपस्थित हुए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now