गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। आज राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी में प्राचार्य को स्वामी विवेकानंद जी की नई मूर्ति लगाने को लेकर दिया ज्ञापन जिसमें छात्र नेता सीताराम गुर्जर ने बताया कि विगत 5 वर्षों से युवाओं की प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति खंडित पड़ी हुई है जिसको लेकर कई बार राजकीय महाविद्यालय प्रशासन को कई बार विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति नहीं लगी है विवेकानंद जी की मूर्ति जल्द से जल्द नहीं लगी तो एक विशाल आंदोलन करेगी इसी प्रकार एबीवीपी जिला मनोज सैनी ने बताया की प्राचार्य डॉ,सुमित्रा मीणा ने आश्वासन जताते हुए बताया कि खंडित मूर्ति बहुत अशुभ नहीं होती है लेकिन मैं इसके लिए में पहले भी आयुक्तालय को लेटर दे चुकी हूं और जल्द से जल्द स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति लगाने का प्रयास करेंगे इसी प्रकार संजना मीणा , मनीषा गुर्जर , प्रियंका पोसवाल , अंतिम शर्मा , दिया कुमारी , अलका मीना , रिंकू बेरवा , लक्ष्मी नामा, देवेंद्र गुर्जर अभिषेक सैनी आदि छात्र छात्र उपस्थित रहे

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।