नदबई पंचायत समिति के गगवाना में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पंचायत सरपंच हर्ष रूप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ समापन
नदबई- बॉलीवॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 जनवरी 2023 को ग्राम पंचायत सरपंच हर् स्वरुप शर्मा की अध्यक्षता में हुआ,प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि लघु मजदूर उद्योग अध्यक्ष जयपुर विक्रम चौधरी रहे। शुभारंभ प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया, आज फाइनल मुकाबला डीडवारी और गणेश क्लब जयपुर के बीच में हुआ जिसमें डिडवारी टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम को शील्ड के साथ-साथ₹11000 नगद भी प्रदान किए गए इस प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के चुने जाने पर यूथ क्लब गगवाना चैनपुरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत खेल मैदान पर किया गया। उपविजेता टीम को शील्ड के साथ-साथ ₹5100 नगद प्रदान किए गए। सभी खिलाड़ियों का ग्राम पंचायत एवं खिलाड़ियों के द्वारा गोल्ड मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। पूरे समय ग्राम पंचायत सरपंच हर स्वरुप शर्मा मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। फाइनल मुकाबले में अंकित करवाना और शिवा चैनपुरा नेट कमेंटेटर की भूमिका की। फाइनल मुकाबले में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और खिलाड़ियों का किया उत्साह वर्धन गंगवाना, चैनपुरा के अतिरिक्त एक दर्जन से अधिक आसपास के गांव के दर्शकों ने किया। अंत में ग्राम पंचायत सरपंच शर्मा ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि, खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करें एवं संसाधन उपलब्ध कराऐ।आज के दौर में खिलाड़ियों को खेल स्टेडियम एवं संसाधन उपलब्ध कराना खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की ओर संकेत देता है। सरपंच शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामना प्रेषित की।