कुशलगढ़|आज मानवेंद्र क्लब में आदरणीय महेश जोशी(दासाहब) की स्मृति में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबला आज मानवेंद्र क्लब की टीम A व टीम B के बीच में खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में मानवेंद्र क्लब की टीम A विजेता तथा टीम B उपविजेता रही ।समाज सेवी सरदार सिंह जी कटारा के मुख्य आतिथ्य में समापन समारोह में दोनों टीमों को नगद पुरस्कार दिया गया ।विजेता टीम को ₹2100 तथा उपविजेता टीम को ₹1500 का नगद पुरस्कार दिया गया। मानवेंद्र क्लब की टीम A विजेता तथा टीम B उपविजेता रही । समापन समारोह में क्लब के निलेश मेहता, अशोक जोशी,इंद्रजीत सिंह राठौड़,प्रेम सिंह गणावा,बलवंत सिंह गणावा,शीतल मूसा, कांतिलाल मईडा,विपिन भट्ट,धर्मेंद्र सिंह चुंडावत,भंवर लाल कटारा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी क्लब के सचिव अजय निगम ने दी।