मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित


लालसोट 16 दिसम्बर। लालसोट नगर परिषद के बडाया धर्मशाला प्रांगण में रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर के संयोजक नगर परिषद सभापति पिंकी चतुर्वेदी, समाजसेवी सोनू बिनोरी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे। शिविर में लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने शिरकत कर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
रक्तदान शिविर में दौसा के डॉ. अशोक सिंह, डॉ. वीरेंद्र गौड, डॉ. नमोनारायण मीणा (टीए) के नेतृत्व में रामकरण जोशी जिला चिकित्सालय एवं डॉ. मनोज कुमावत, प्रयोगशाला सहायक सिद्धार्थ शर्मा के नेतृत्व में जिला अस्पताल लालसोट की टीमों द्वारा वातानुकूलित वैन में 26 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर का अवलोकन बीसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार जैन, डॉ. यदु शर्मा ने किया।
प्रयोगशाला सहायक सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि रक्तदान से कोई परेशानी नहीं होती, जब रक्तदान करते हैं तो यह शरीर से 225 से 250 मिलीग्राम आयरन हटा देता है जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। रक्त देने वाले रक्तदाताओं को संयोजक द्वारा माला, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शंभू लाल कुई वाला, कांजी लाल सरपंच, रतनलाल सैनी ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रधान केदार मीणा, अनिल बुर्जा, जयप्रकाश सैनी पार्षद, कमलेश सैनी पार्षद, विष्णु साहू पार्षद, नाथूलाल सैनी, मनोहर बेरवा, दीपक जांगीड, बलराम बैरवा, सुषमा चौधरी, रेखा सैन सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now