स्वयंसेविकाओं ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 31 अक्टूबर। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी. एस गुर्जर ने सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्प सुमन अर्पित किए और और उनकी महान व्यक्तित्व, उनके सशक्त विचारों, आजादी, राष्ट्र निर्माण व एकीकरण में उनके योगदान से स्वयसेविकाओं को अवगत कराया और कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्रीय पहचान की भावना को बढ़ावा देने हेतु भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बनाए रखने की पहचान है। छात्रा कृष्णा बैरागी ने कहा कि आज का यह दिन व्यक्तियों को राष्ट्र की तरक्की के लिए सामूहिक रूप से काम करने और अपनी संप्रभुता को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। कार्यक्रम में समस्त स्वयंसेविकाओ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता गोपाल लाल बेरवा, अशोक जांगिड़ सहित समस्त स्टाफ सदस्य व स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।