गंगापुर सिटी। समाज सेवा के माध्यम से स्वयंसेविकाओं के व्यक्तित्व का समुचित विकास विकास करने के उद्देश्य से अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम ईकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस. गुर्जर ने बताया कि । इस एक दिवसीय कैंप में स्वयंसेविकाओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक सामाजिक कुरीतियों एवं उनके निवारण तथा शिक्षा का महत्व रखा गया। इसके बाद महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं द्वारा संपूर्ण परिसर की सफाई की गई तथा प्लास्टिक कचरा को एकत्रित किया गया एवं समस्त पेड़ पौधों को पानी दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार ने बताया कि हमारा उद्देश्य शिक्षा के साथ समाजसेवा भी होना चाहिए जिससे हमारा आत्मविश्वास, धैर्य बढ़ता है तथा हमारे अंदर नेतृत्व कौशल का विकास होता है । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बी. एस गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कर्म के महत्व को प्रदर्शित करके युवा पीढ़ी को स्वावलंबन की दिशा की ओर अग्रसर करती है। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल गुप्ता बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अंजू मीना बी. ए. तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान त्रिवेणी तेजवानी बीएससी तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी अशोक जांगिड़, डॉ प्रवीण कुमार, प्रोफेसर संतोष मंगल, जीवन सिंह, जगन्नाथ रेगर, उमाकांत शुक्ला, योगिता जैन, रिद्धि गोयल, निशा गोयल, संजय चौबे, अमित खंडेलवाल आदि समस्त स्टाफ सदस्य स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी।