स्वयंसेविकाओ ने किया श्रमदान विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस के अंतर्गत शुक्रवार को स्वयंसेविकाओं ने अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में श्रमदान किया। प्राचार्य डॉ. बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि स्वयंसेविकाओं ने बी. एड. महाविद्यालय में झाड़ू लगाकर संपूर्ण परिसर की सफाई की व कचरा एकत्रित किया। इसके साथ ही पेड़ पौधों को पानी दिया साथ ही महाविद्यालय में रसायन विज्ञान प्रयोगशाला, वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला की साफ सफाई की गई। प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा की स्वयंसेविकाओं द्वारा किए जा रहे समाज सेवा व श्रमदान से आत्मविश्वास, धैर्य, साहस व सकारात्मक प्रभाव का विकास होता है। इसके साथ ही शिविर में वर्तमान सामाजिक ज्वलंत समस्याओं पर स्वयंसेविकाओं द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित समाज में व्याप्त सामाजिक समस्याओं के कारण और निदान पर प्रकाश डाला गया एवं गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार जांगिड़ एवं समस्त स्वयंसेविकाएं उपस्थित थी ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।