कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता,स्वास्थ्य व सौन्दर्यता रखने के उद्देश्य से श्रमदान किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एन.एस.एस.के स्वयंसेवक समाज में स्वयं स्वच्छता, स्वास्थ्य व सौन्दर्यता स्थापित कर स्वास्थ्यपरक वातावरण का निर्माण करें। इसके लिए अपने आसपास स्वयं आगे आकर श्रमदान करें तभी समाज के अन्य लोग प्रेरित होंगे। कार्यक्रम अधिकारी प्रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति गीतों की धुन पर महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में घासफूस को साफ कर श्रमदान किया तथा महाविद्यालय परिसर में स्थित वृक्षों को जल पिलाकर नित्य पौधारोपण करने व उनके नियमित संरक्षण का संकल्प लिया। शिविर में स्वयंसेवकों ने तालिका वादन व हास्य योग करते हुए नित्य प्रातः योगाभ्यास करने का दृढ़तापूर्वक प्रण लिया।शिविर में आजाद दल, शिवाजी दल,रानी लक्ष्मीबाई दल व रानी दुर्गावती दल का नेतृत्व क्रमशः स्वयंसेवक लकीर खडिया,दोलसिंह डामोर,प्रियंका भाभोर एवं अरुणा वडखिया ने किया। अंत में नशामुक्त हमारा परिवार के उद्घोष से कार्यक्रम का समापन हुआ।