स्वयंसेवकों ने निकाली अमृत कलश यात्रा
सवाई माधोपुर 11 अक्टूबर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर के स्वयंसेवकों द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी व उप प्रधानाचार्य गोरधन कुमावत ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा घर से लाए गए चावल व मिट्टी को कलश में अर्पित करने के पश्चात प्रधानाचार्य ओमप्रभा आर्य व उपस्थित सभी शिक्षकों ने कलश का पूजन कर देश की माटी को नमन करते हुए छात्रा स्वयंसेवक लक्ष्मी सेन को सुसज्जित कलश धारण करवाया। उसके पश्चात अमृत कलश यात्रा विद्यालय परिसर से होती हुई निकटवर्ती मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक गई, जहां पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा व स्टाफ सदस्यों द्वारा कलश यात्रा का गर्मजोशी व उत्साह पूर्वक स्वागत किया गया। भारत माता की जय, मेरी माटी मेरा देश, राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभी स्वयंसेवको ने कलश यात्रा के साथ पुनः विद्यालय में प्रवेश किया जहां उन पर पुष्प वर्षा की गई। विद्यालय परिसर में एकत्र होकर सभी स्वयंसेवकों ने पंच प्रण की शपथ भी ली।
अमृत कलश यात्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको के अतिरिक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी, उपाचार्य निशु अग्रवाल, राजकुमारी सूर्यवंशी, व्याख्याता मधु माथुर, रमेश बैरवा, ललिता जांगिड़ आदि ने भी भाग लिया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।