सड़क सुरक्षा को लेकर स्वयंसेवकों करेगें आमजन को जागरूक


करौली 23 जनवरी। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं नेहरू युवा केंद्र करौली के संयुक्त तत्वावधान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक्शनएड- यूनिसेफ करौली के जिला समन्वयक दिनेश कुमार बैरवा ने सभी युवा स्वयंसेवकों को सेवा से सिखे कार्यक्रम के बारें में बताया ओर युवाओं को आमजन को यातायात नियमों के बारें में जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही युवाओं को सामाजिक बुराईयों को त्याग ने लिए प्रेरित किये जाने की बात कही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह प्रण लेना चाहिए कि कभी भी हम दोपहिया वाहनों की तिसरी सवारी नही बने, ओर बिना हेलमेट के स्वयं एवं परिवार के लोगों को यात्रा करने से रोके। एएसपी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में सेवा देने वाले स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार, मैडल देकर सम्मानित किया । साथ ही युवाओं से सड़क सुरक्षा के लिए सुझाव भी लिया जिसमें युवाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सुझाव भी दिया गया। एएसपी ने बाल विवाह, बाल श्रम की रोकथाम एवं बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए भी प्रेरित किया। ओर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी सतवीर एसपी कार्यालय, प्रदीप शर्मा एएसपी पीए, शिव सिंह हैड कांस्टेबल, रीडर एएसपी, सुनिल गनमैन एएसपी, पुष्पेन्द्र चालक एएसपी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now