भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) देश की पुरातत्व, प्राकृतिक, कृत्रिम विरासतों एवं कला एवं संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज की गवर्निंग कौसिल के लिए आज भीलवाड़ा इन्टैक चैप्टर सदस्यों ने आजीवन सदस्य ओम सोनी के निवास स्थान पर मतदान किया। इन्टैक चेप्टर कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने बताया कि आजीवन सदस्य रतन दरगड़, सीए दिलीप गोयल, गुमानसिंह पीपाड़ा, रामगोपाल अग्रवाल, गौरीशंकर सांखला, अब्बास अली बोहरा, सुरेश सुराणा, अनुगृह लोहिया, मुकेश अजमेरा, श्यामसुंदर जोशी, राजकुमार बुलिया, विद्यासागर सुराणा, राकेश बम्ब, हरकलाल विश्नोई, भगवान सिंह, दिनेश अरोड़ा, ओ.पी. हींगड, डी.डी. देराश्री, गौरव सोनी ने मतदान किया।