विद्यालय में पक्षियों के पानी के लिए बांधे परिंडे
बांसवाड़ा|नौगामा सब की सेवा सबको प्यार महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा आज राजकीय सिनियर माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया में राजस्थान राज्यपाल स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण में विश्व मानवाधिकार संघ के सानिध्य में आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को आम जनता में जागरूकता पैदा करने एवं मताधिकार का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र रूप से मतदान करने का आह्वान किया एवं सभी उपस्थित बघुऔ से निवेदन किया गया कि सभी बंधु अपने मत का सदुपयोग करें एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपने आसपास मोहल्ले गलियों में सभी को प्रेरित करें एवं बिना किसी दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान करें इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुभूति जैन विश्व मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष विनोद पानेरी ब्लॉक बागीदोरा के विश्व मानवाधिकार अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी महावीर इंटरनेशनल वीर सदस्य दिनेश चंद्र, महावीर इंटरनेशनल बड़ोदिया के वीर सदस्य जयंतीलाल जैन एवं विश्व मानवाधिकार के सदस्य एवं स्काउट गाइड वॉलिंटियर्स के सानिध्य में विद्यालय परिसर में आसमान में उड़ने वाले प्यासे पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में परिंडे बाधें गए इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने आह्वान किया कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए सभी धर्म प्रेमी बंधु अपने घरों के बाहर परिंडे बांधे एवं प्रतिदिन एक लोटा पानी जरूर डालें इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स कार्यालय जयपुर से प्राप्त महावीर प्रवाह पुस्तक दोस्ती से सेवा पुस्तक प्रधानाचार्य एवं जिला अध्यक्ष को प्रदान की गई कार्यक्रम में हीरालाल जी सुथार गुंजनबाला जोशी हिम्मत सिंह राव ने अपना सहयोग प्रदान किया।