स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता बैठक का आयोजन
नदबई 8 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं विधानसभा चुनाव 2023 के मध्य नजर रखते हुए आयोजित की जा रही मतदाता जागरूकता गतिविधियां स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला में मतदाता जागरूकता को लेकर ब्लॉक लेवल अधिकारियों की बैठक का आयोजन नोडल अधिकारी स्वीप व विकास अधिकारी धर्मपाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी विभागों के ब्लॉक लेवल अधिकारी सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारी उपस्थित रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य बूथ स्वीप प्लान पर बिंदुवार चर्चा की गई और नॉन बोटर प्रोफाइल तैयार कर जिसमें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता संबंधी निर्देश प्रदान किए गए और महिला मतदान प्रतिशत बढाने पर जोर दिया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा , सौदान सिंह, प्रकाश सिंह, छगेंद्र सिंह समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।