प्रयागराज।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 25 मई को जनपद में होने वाले मतदान में अधिक से अधिक लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय करछना से शिक्षक-शिक्षिकाओं, बीएलओ एवं बच्चों के द्वारा उपजिलाधिकारी करछना की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसके द्वारा लोगो को 25 मई को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में जिला अपराध निरोधक कमेटी के सौजन्य से श्रीलाल चंद्र इण्टर कालेज जसरा में छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ जागरूकता रैली तथा आईईआरटी प्रयागराज में भी लोगो को मतदाता की शपथ दिलाकर लोगो को मतदान करने हेतु जागरूकता किया गया। डीआरएम पब्लिक स्कूल कटहुला में छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में राजकीय इण्टर कालेज नारीबारी में भी पिंक रैली निकाली गयी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।