प्रयागराज। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जीआईसी में रक्षा सूत्र संकल्प पत्र वितरण के साथ संपन्न कार्यक्रम मे डीआईओएस ने प्रेक्षक, एवं सीडीओ,को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य जीआईएस ने डीआईओएस का पुष्पाभिनन्दन करते हुए सभी का स्वागत किया। अपने सम्बोधन में डीआईओएस ने कहा कि 25 मई को हमारे विद्यार्थी अपने -अपने माता -पिता सहित परिवार, पास -पड़ोस को बूथ पर ले जायँ। सीडीओ ने अपने उदबोधन में कहा कि हमारे बच्चे ही देश के भविष्य हैं। बच्चे अपने अभिभावकों के साथ खुद भी बूथ तक जाएंगे।प्रधानाचार्य द्वारा ऐसे बच्चों को जिनके अभिभावकों द्वारा मतदान किया गया उन्हें प्रार्थना सभा में सम्मानित किया जाय। इस अवसर पर माननीय प्रेक्षक की गरिमामयी उपस्थिति रही। सीडीओ द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, उपप्रधानाचार्य बंश राज सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं 1500 विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्द्यालय के एनसीसी एवं स्काउट के बच्चों ने बैंड बजाकर सभी का स्वागत किया।इस अवसर पर स्वीप टीम के डॉ बी. एस यादव, अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, हसबीन, अरविन्द गौतम, इरशाद अहमद, मुकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।