मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
सवाई माधोपुर 6 नवम्बर। राजस्थान राज्य भारत व स्काउट गाइड जिला मुख्यालय आवासन मंडल सवाई माधोपुर के तत्वाधान में सात दिवसीय स्काउट ग्रुप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गंगापुर सिटी के छात्र अध्यापक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
सीओ गाइड दिव्या ने बताया कि सात दिवसीय आवासीय शिविर में सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि गोविंद बंसल मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर रहें। इस अवसर पर शिवीरार्थीयों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। साथ ही रैली का संचालन स्काउट वन से कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होती हुई आवासन मण्डल पर सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला है, इसके द्वारा हम बालक, बालिकाओं का सर्वांगीण विकास चरित्र स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन सेवा जैसे भावों का विकास कर सकते हैं। इस दौरान शिविर संचालक हीरालाल रावत, लक्ष्मीनारायण वर्मा, महावीर प्रसाद जैन, रामजीलाल योगी, रामजीलाल बैरवा आदि स्काउट गाइड उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।