मतदाता जागरूक रैली निकाली
बौंली। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव सरवर में गुरुवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर रैली निकाली। इस दौरान बीएलओ पुष्पेंद्र वैष्णव, हेमराज दीक्षित, सत्यनारायण मीणा, विजय पूनिया, सचिन जांगिड़, शिवराज मीणा, कमलेश मेहर, मुकेश गुर्जर, रामस्वरूप रेगर बबीता सुलोचना, गीता पाटीदार व सीमा वर्मा आदि शिक्षक, शिक्षकाओं ने विद्यार्थियों के साथ मतदाता जागरूक रेली बड़ा गांव सरोवर में निकली एवं सभी ग्राम वासियों को 25 नवंबर शनिवार को अधिक से अधिक मतदान देकर मतदान दिवस को सफल बनाने का आग्रह किया।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।