मतदाताओ ने सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए किया आवेदन


नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया जिले के मतदान बूथ का निरीक्षण साथ ही गणतंत्र दिवस की तैयारियों का लिया जायजा

शाहपुरा, 21 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्धारित कार्यक्रमानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के विशेष अभियान के तहत समस्त बूथ लेवल अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहे। नवनियुक्त अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री मुकेश कुमार मीणा ने रविवार को जिले के दौलतपुरा रघुनाथपुर तथा मिंडोलिया में पहुंच कर मतदान बूथ का निरीक्षण किया |

ए डी एम श्री मीणा ने आम मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुॅंच कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए बीएलओं को आवेदन कर सकते है। साथ ही ए डी एम श्री मीणा ने संबंधित बूथ के बी एल ओ को मतदान सूची संबंधित कार्यों को पूर्ण निष्ठा से करने के लिए दिशा निर्देश दिए | प्रारूप-6 में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के नाम सूची में सम्मिलित किये जाने, प्रारूप-7 में मृत/अन्यत्र स्थानांतरित/दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा प्रारूप-8 में निवास का स्थानांतरण, मतदाता सूची में दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन, डुप्लीकेट वोटर आई.डी. कार्ड, दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण हेतु आवेदन किया जा सकता है। साथ ही वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप एवं voters.eci.gov.in वेब पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। नियुक्त अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री मीणा ने रविवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now