मतदाताओं को चुनावी पाठशाला में शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरूक

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 10 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
समर्पित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत श्री बाबा रामदेव जी मन्दिर सवाई माधोपुर में बूथ संख्या 196, 197 एवं 198 में चुनावी पाठशाला का आयोजन कर मतदाताओं को 26 अप्रैल, 2024 को मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ढोल बजाकर, रंगोली बनाकर व पीले चावल बांटकर किया गया।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए वोटर हेल्प लाईन, सक्षम, सी-विजिल, केवाईसी आदि ऐपों की जानकारी दी। उन्होंने एपिक कार्ड के अतिरिक्त मतदान के लिए 12 अन्य दस्तावेजों की भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उपस्थित मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।
इस दौरान बीएलओं एवं सुपरवाईजर रामजीत मीना, बूथ अवेयरनेस ग्रुप की टीम, सवाई माधोपुर तहसील स्वीप टीम, प्रथम मतदाता अनीशा, प्रिया सहित आम मतदाता उपस्थित रहे।
कृषि उपज मण्डी सवाई माधोपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित:- स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने एवं मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए सयुंक्त निदेशक कृषि रामराज मीना ने कृषि उपज मण्डी सवाई माधोपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
सयुंक्त निदेशक कृषि ने कार्यक्रम में मतदाताओं को हर एक वोट का महत्व बताते हुए मतदान दिवस से मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने मतदाताओं को वोटर हेल्प लाईन, सक्षम, सी-विजिल ऐप आदि की विस्तार से जानकारी प्रदान की। साथ ही उपस्थित सभी उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता जागरूका की शपथ दिलाई।
इस दौरान मंडी सचिव प्रेम प्रकाश यादव, कृषि आधिकारी ओमप्रकाश मीना, कृषि अनुसंधान आधिकारी रसायन किशन लाल गुर्जर, कृषि अनुसंधान आधिकारी शस्य बलराम मीना, अध्यक्ष पल्लेदार एसोसिएशन एवं व्यापार संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *