सवाई माधोपुर 8 अप्रैल। प्रधान डाकघर सवाई माधोपुर में 8 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान राजबीर शंखवार अधीक्षक डाकघर सवाई माधोपुर के द्वारा घर घर जाने वाली डाक के साथ सभी पोस्टमैन को मतदाता जागरूकता के स्टीकर का वितरण किया गया साथ ही प्रधानडाकघर में सभी डाक कार्मिको को मतदाता शपथ दिलाई गई।
मुख्य डाकघर द्वार से डाक अधीक्षक राजबीर शंखवार व स्वीप से नीरज भास्कर आनंदी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। इस रैली में मंडल कार्यलय एवम प्रधान डाकघर के सभी डाक सहायक पोस्टमैन एमटीएस ग्रमीण डाक सेवक जीडीएस कार्मिकों ने भाग लिया। रैली मुख्य डाकघर से रवाना होकर शर्मा होटल चोरहा, मुख्य बाजार, बरवाड़ा बस स्टैंड, सिविल लाइंस से होते हुई पुनः डाकघर के मुख्य द्वार पर पहुंची। इस रैली द्वारा लगभग हजारों मतदाताओं तक शत प्रतिशत मतदान करने जागरूक का संदेश दिया गया। इस मौके पर निरीक्षक डाक राजेश बैरवा विशेन्द्र दुबे दिवाकर शर्मा पोस्टमॉस्टर, इकबाल हुसैन अवधेश शर्मा मौजद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।