मतदान जागरूकता कविता प्रतियोगिता संपन्न
बागीदौरा : सर्वोदय महिला महाविद्यालय में मतदान जागरूकता अभियान के तहत काव्यपाठ अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की इस्तुति कर छात्राओं ने स्वरचित मतदान व एवं देश भक्ति से संबंधित कविता प्रस्तुत की संस्थान सचिव हर्षिला दोसी ने दिपावली की सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। निर्देशक जिगर मेहता व संस्थान सदस्य खुशबू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मतदान पर्व के जीवन में महत्व के बारे में छात्राओं को बताया। कविता में कलावती व सरस्वती यादव सयुक्त रूप से प्रथम स्थान व दितीय स्थान पर लता गवारिया तृतीय स्थान पर कल्पना रही। व्याख्यता अशीष पारगी ने मतदान प्रेरक गीत प्रस्तुत कर छात्राओं को मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने का संदेश दिया। विजेता छात्राओं को महाविद्यालय प्रबंधक द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया। प्राचार्य डॉ. प्रेमचंद डाबी ने संबोधित करते हुए छात्राओं को मतदान के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी जागरूता संदेश देने के लिए लोगो को प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर व्याख्याता विनोद पटेल, दीपक पंड्या, रमेश पाटीदार, पंकज खाट, चंद्रकांत डबगर, नरेश भगोरा आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यता राहुल भट्ट, आशीष पारगी ने सयुक्त रूप से किया। यह जानकारी प्राचार्य डॉ प्रेमचंद डाबी ने प्रदान की।