नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

Support us By Sharing

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया मतदान का संदेश

सवाई माधोपुर 9 नवम्बर। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के साथ साथ मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी करने के लिए तथा विधिक सेवा दिवस के तहत गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेत गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन से मतदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारीगण सहित नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राओं व स्टाफ ने भाग लिया। रैली के माध्यम से आमजन को मतदान के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने आमजन को विधानसभा चुनाव के बारे में जानकारी देकर 25 नवम्बर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सीविजिल एप् के माध्यम से आदर्श आचार संहिता की पूण पालना करने के लिए प्रेरित किया गया, मतदाता हैल्पलाइन की जानकारी भी प्रदान की गई।इसके साथ ही जिला अस्पताल में नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रुकमकेश मीना, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, एएनएमटीसी प्राचार्य बालिग अहमद मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *