पनोतिया में सतरंगी सप्ताह, दिलाई मतदान की शपथ


शाहपुरा|राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया के शारीरिक शिक्षक एवम् स्काउट लीडर ओम प्रकाश चौधरी द्वारा 26 अप्रैल को राजस्थान में होने वाले दूसरे चरण के मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए नित नई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है l निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत विद्यालय में सतरंगी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है l जिसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन, मतदाता जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया गया l

विद्यार्थियों को मतदान दिवस के दिन गांव से प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी देते हुए गांव में लोगों को निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया l क्योंकि गांव के प्रत्येक घर से विद्यार्थियों का जुड़ाव होता है जिससे वह अपने घर व आसपास के प्रत्येक मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचा सकते है l विद्यालय के स्काउट लीडर ओम प्रकाश चौधरी द्वारा विद्यालय के स्काउट गाइड सदस्यों को मतदान दिवस पर मतदाताओं की सेवा करने का संकल्प दिलाया गया l
इस अवसर पर विद्यालय के भोलूराम गुर्जर, मेघा चौधरी, रवि प्रकाश शर्मा, अजय कुमार छीपा, बीएलओ गोपाल लाल व कुलदीप व्यास की उपस्थिति में विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलाई गई l


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now