विद्युत विभाग एवीवीएनएल भीलवाड़ा के वृत कार्यालय परिसर में मतदाता जागृति हेतु मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान


भीलवाड़ा|भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन भीलवाड़ा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट की प्रेरणा से संचालित स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज मंगलवार को विद्युत विभाग एवीवीएनएल भीलवाड़ा के वृत कार्यालय परिसर में मतदाता जागृति हेतु मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत अधीक्षण अभियंता वी के संचेती के सानिध्य में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदान हेतु संकल्प लेकर हस्ताक्षर किए। संचेती ने सभी से लोकतंत्र में अपनी पूर्ण निष्ठा प्रदर्शित करते हुए शत प्रतिशत मतदान हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता वी.के. संचेती, अधिशाषी अभियन्ता पी.एम. जीनगर, सुनील कुमार सेठी, टी.ए. टू एसई महेन्द्र सिंह कसाना, एसीओएस लोकेश दाखेड़ा, लेखाधिकारी रीना तिवाड़ी, जेएलओ चेतन वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी श्यामलाल डीडवानिया, ललित तोलम्बिया, अति.प्रशा.अधि. श्याम पचौरी, गोपाल नानकानी, आई.ए. नीलेश शाह, सुनील चतुर्वेदी, पीयूष सुखवाल, सहा.लेखाधिकारी-2 कमलेश शर्मा, कनिष्ठ लेखाकार हेमराज कोठारी, नीतिन नावाणी, हर्षदीप सिंह, टेक्निशियन सुभाष शर्मा, राजू श्रोत्रिय सहित अनेक अभियन्ता कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  दो बाइकों की भिड़ंत युवक घायल
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now