दृढ इच्छा शक्ति और लगन से हर कार्य संभव- अतिरिक्त निदेशक डाॅ. कमलेश शर्मा
मोबाईल के दुष्परिणाम व स्कूल लाईफ का असली आनंद बताया
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। वीएसपी स्कूल बडोदिया द्वारा उदित 2025 वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि डाॅ. कमलेश शर्मा अतिरिक्त निदेशक सुचना एवं जन संपर्क विभाग राजस्थान , अध्यक्षता समाज सेवी अरविंद जैन ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की । प्रारंभ में मंगलाचरण चहल नाई व दल ने किया । जिसके उपरांत युवा पिढी को मोबाईल के दुष्परिणाम,सत्यम शिवम,सुन्दरम व महिला शक्ति को आत्म निर्भर बनाए तथा स्कूल लाईफ डांस के माध्यम से विद्यालय के बच्चो ने बताया कि जीवन का आनंद स्कूल लाईफ में होता है वो कही नही मिलता है । कक्षा चार के बच्चो ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न रूपो को प्रस्तुत कर अनेकता में एकता का संदेश बताया । माईम एक्ट में शहिद भगतसिंह द्वारा देश की आजादी में दिए गए योगदान को दिखाया गया । विद्यालय प्रबंधन ने अध्यापक राहुल जोशी व पल्लवी कलाल को विद्यालय में उल्लेखनिय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। दृढ इच्छा शक्ति और लगन से हर कार्य संभव- अतिरिक्त निदेशक डाॅ. कमलेश शर्मा ने उपस्थित छात्रो व अभिभावको को कहा कि अगर आप स्वस्थ्य है तो यह मानकर चलो कि हर प्रकार से सुखी हो ।
ऐसे में अपने आप को कभी कमजोर न मानकर दृढ इच्छा शक्ति और लगन के साथ कोई भी कार्य करोगे तो निश्चित ही सफलता आपके कदमो को चुमेगी । अतिरिक्त निदेशक ने वीएसपी स्कूल बडोदिया में बतौर मुख्य अतिथि यह उद्बोधन दिया । उन्होंने विद्यालय के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुतीयों पर कहा कि पढाई के साथ अन्य कलाओ में निपुर्ण होना भी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य का संदेश है । डाॅ. शर्मा ने क्षेत्र की प्रतिभाओं के होसलो को देख कहा कि हम सब की यह भावना है कि यहां से प्रत्येक गांव से कोई न कोई युवा आरएएस,आईएस बन क्षेत्र के विकास में भागीदार बने ।
इस दौरान विद्यालय निदेशक विजय सिंह पटेल ने विद्यालय प्रतिवेदन पढा । स्वागत उदबोधन प्रधानाध्यापिका रंजना पटेल ने दिया । संचालन विद्यालय के संरक्षक गौरव जैन ने किया । बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए आमीर बेलीम चैतन्य राव को अतिथियों ने सम्मानित किया ।