श्रीमहावीरजी के लिए पैदल यात्रा प्रस्थान
लालसोट 8 अक्टूबर। जैन युवा संघ के तत्वावधान में आज प्रातः जैन नसियाॅ लालसोट से महावीर के लिए पैदल यात्रियों ने प्रस्थान किया।
जिसमें श्वेता जैन, नेहा बैनाडा, सीमा बडजात्या, पूजा बडजात्या, विनीता जैन, मधु श्रीमाल, किरण सैनी, गुंजन अनोपडा, राधा रानी जैन, कविता जैन, अनीता बडजात्या चिंटू, प्रतीक, रेशु सहित कुल 45 महिला पुरुष शामिल थे। इस दौरान समाज के लोगों ने सभी पद यात्रियों का माला पहनकर स्वागत किया। संघ संचालक अभिनव बैनाडा ने बताया कि यात्रा दिनांक 9 अक्टूबर को सायंकाल महावीर पहुंचेगी तत्पश्चात आरती की जावेगी। 10 अक्टूबर को प्रातः अभिषेक, शांतिधारा, पूजा अर्चना के बाद भंडारा तत्पश्चात लालसोट वापसी होगी।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।