बयाना 12 सितम्बर । बयाना कस्बे के बीचो-बीच स्थित ऐतिहासिक उषा मंदिर की दीवार आज अचानक ढह कर गिर गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान बारिश के चलते इस आम रास्ते पर किसी का आवागमन नहीं होने से वहां बड़ा हादसा टल गया। इस कॉलोनी के निवासी राकेश शर्मा व अन्य नागरिकों ने बताया कि पुरातत्व विभाग के अधीन यह महाभारत कालीन ऐतिहासिक उषा मंदिर है। जिसकी देखरेख के लिए पुरातत्व विभाग ने चौकीदार भी तैनात किए हुए हैं ।जिनसे इस मंदिर की देखरेख व इस दीवार को लेकर कई बार शिकायत की गई । किंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया और आज यह दीवार गिर गई। अभी इस दीवार का और भी हिस्सा गिरने की संभावना बनी हुई है।नागरिकों ने इस ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए आंदोलन की भी चेतावनी दी है।