अवैध बजरी खनन व परिवहन का वांछित आरोपी जयपुर से गिरफ्तार


 बौंली, बामनवास‌।सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे फरार व वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत बौंली पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन के 1 मई 2024 को दर्ज प्रकरण में आरोपी मुरलीराम गुर्जर उम्र 31 वर्ष निवासी राठौद पुलिस थाना बौंली को प्रताप नगर जयपुर से गिरफ्तार किया है। बौंली पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि खनिज विभाग के कार्यदेशक रमेश चंद्र बाबरी की प्राप्त शिकायत पर करवाई करते हुए 1 मई 2024 को खनिज विभाग के एएमई धर्मसिंह मीणा, राजस्व व पुलिस विभाग टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई के दौरान ग्राम राठौद की बनास नदी पेटे के खसरा नंबर 1020 व 1021 गैर मुमकिन नदी पर पहुंच कर मौका देखा तो पाया गया कि उक्त खसरा नंबर पर ग्राम राठौद के मुरलीराम गुर्जर, तुलसीराम गुर्जर व विकास गुर्जर एवं निवाई के सुरेश डोई ने मिलकर करीब 3475, 05 मीटर चौड़ा व 2.02 मीटर गहरा पिट खोदकर विभिन्न साधनों से बजरी का अवैध खनन निर्गमन व परिवहन करके खनिज विभाग को करीब 48 लाख 85070 रुपए के राजस्व का नुकसान किया है। इस पर अभियोग संख्या 172/ 2024 धारा 379 आईपीसी व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान किया गया एवं बौंली पुलिस थाना प्रभारी राधारमन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस गठित टीम में शामिल टीम प्रभारी धर्मपाल उप निरीक्षक, कांस्टेबल रामभरोसी, विजय व नरेंद्र की टीम ने आरोपी मुरली राम गुर्जर को दबिश देकर रात्रि को जयपुर के प्रतापनगर से गिरफ्तार कर लिया एवं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now