वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा और लोकसभा में पास होने से गरीब मुसलमान भाई बहनों को लाभ होगा-पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी


कुशलगढ़| पूर्व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी (सीपी जोशी) कुशलगढ़ पहुंचे जहां पत्रकार द्वारा जोशी को वक्फ संशोधित विधायक पास होने से मुसलमान को क्या फायदा होगा इस पर दिए गए जवाब में जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा वक्फ संशोधित बिल संसद में और राज्यसभा पास होने से सांसद सीपी जोशी ने कहा कि लोकसभा में और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधायेक पास होने से यह विधायक से गरीब मुसलमनो के लिए लाभकारी है उन्होंने कहा कि वकफ बोर्ड कुछ भूमाफिया के शिकंजे में था। जिसे सरकार ने निकाला है इससे सबसे ज्यादा लाभ गरीब तबके के मुसलमान भाई बहनों को होगा। वक्फ की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड में हजारों मुकदमे लंबित उनकी अपील दलील कहीं नहीं होती थी कोर्ट में भी नहीं जा सकते थे। हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट नहीं जा सकते। ऐसी स्थिति में खुद ही साहूकार थे और खुद ही निर्णायक थे
वह तो बोर्ड में डेमोक्रेसी नहीं थी स्वतंत्रता के 75 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि यह परिवर्तन आया है। अब गरीब मुसलमान भाइयों बहनों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पूर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेश शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लीला पडियार, पूर्व पालिका अध्यक्ष और भाजपा मंडल अध्यक्ष रेखा जोशी पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईडा पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी,पूर्व मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र सेठिया पार्षद राहुल सोनी,नरेश गादिया, मंडल मंत्री प्रीतेश (रिंकू) पंड्या रितेश गादिया नितिन सोलंकी आदि उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now