वक्फ सुधार जन-जागरण अभियान की संगोष्ठी संपन्न


प्रयागराज। वक्फ़ बोर्ड के पास बहुत जमीनें और सम्पत्तियां है लेकिन सही देख-रेख व मैनेजमेंट की कमी से दुरूपयोग हो रहा था। अब वक्फ़ संसोधन अधिनियम 2025 से उन सम्पत्तियों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर ग़रीब मुस्लिमों के जनकल्याण हेतु उपयोग होगा। उक्त बातें मंगलवार को करछना विधानसभा के मुगारी में बाबा लाल प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय में आयोजित वक्फ़ सुधार जनजागरण अभियान को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी रहें नीरज त्रिपाठी ने कही।और आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित हुआ वक्फ संशोधन विधेयक- 2025 मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों और महिलाओं के बेहतर विकास में मील का पत्थर साबित होगा।विशिष्ट अतिथि हाज़िर सागीर ने कहा भाजपा ही अल्पसंख्यकों की असली हितैषी है लेकिन विपक्षियों को यह रास नहीं आता। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा मुद्दा विहीन विपक्ष केवल जनता को बरगलाकर गुमराह करता है। वक्फ़ अधिनियम 2025 मुस्लिमों के विकास का कीर्तिमान स्थापित करेगा।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि वक्फ़ अधिनियम के वावत् जगह-जगह संगोष्ठियों के माध्यम से जागरूकता लाना भाजपा का उद्देश्य है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक समाज के तमाम मुस्लिम भाई बहन उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now