नाला निर्माण नहीं होने के कारण आवागमन होता है बाधित
वार्ड नंबर 20 के लोगों ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन
नदबई में वार्ड नंबर 20 में लीलाशाह आश्रम से कासगंज रोड नटबस्ती को जाने वाले मार्ग पर नाले का निर्माण न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़क और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इससे आवागमन बाधित हो रहा है और कॉलोनी निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार को लोगों ने उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौंपकर नाले के निर्माण की मांग की। लोगों ने बताया कि, जब इस सड़क का निर्माण हुआ था, तब ठेकेदार द्वारा नाले का निर्माण नहीं कराया गया। इसके चलते बारिश के समय पानी सड़क पर ही भर जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि, जलभराव की समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि, कई बार गंदा पानी लोगों के घरों तक घुस जाता है। इससे न केवल दैनिक जीवन प्रभावित होता है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। जलभराव के कारण कॉलोनी में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
लोगों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका से शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्ञापन सौंपने आए कॉलोनी के लोगों ने मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और नाले का निर्माण कराया जाए, ताकि जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके। वहीं एसडीएम गंगाधर मीणा ने लोगों को जल्द से जल्द समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।