पहले राष्ट्रगान फीर फाइनल मैच हुआ
कुशलगढ़| राउमावि खेल मैदान बड़ोदिया में जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित रात्रिकालीन जैन प्रिमीयर लिग के सांतवें दिन का फाइनल मैच सुपर कींग एवं वारीयर टीम के बीच खेला गया। आयोजक जैन युवा संगठन के संदीप जैन ने बताया कि टॉस जीतकर सुपर कींग टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मैच प्रारंभ होने से पूर्व दोनो टीमो के खिलाडीयों ने खेल मैदान में राष्ट्र गान के बाद खेलना प्रारंभ किया। सुपर कींग की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए विज्ञ जैन की ताबडतोड पारी 31 गेंद पर 80 रन एवं संकेत जैन 47 की बदोलत 12 ऑवर में 136 रन बनाएं। दुधिया रोशनी में ग्राउंड के चारो और महिला तथा पुरूष दर्शको के होसला अफजाई के बीच लक्ष्यं का पिछा करते हुए टीम वारीयर के तक्ष जैन की धुआधार बल्लेबाजी 25 गेंदो में 48 रन, वीर जैन की सुजबुझ बल्लेबाजी 29 रन एवं दर्शन जैन 25 व तीर्थ जैन ने 7 गेंदो में 19 रन बनाते हुए अंतिम समय में अपनी टीम को जीत के द्वार ले गए। अवि जैन ने बताया कि फाइनल मैच के मैन आफ द मैच तक्ष जैन, बेटस मैन विज्ञ जैन,बेस्टन बॉलर तीर्थ रहे। मैच के स्टाज परफोर्मर संकेत जैन,वीर जैन,अरहन जैन, विज्ञ जैन रहे। पुरी टुर्नामेंट के मैन आफ द सिरीज प्रिंस जैन,बेस्ट बेटस मैन विज्ञ जैन,बेस्ट बॉलर गर्व दोसी,बेस्ट विकेट कीपर वीर जैन रहे ।