वेस्ट टू आर्ट प्रदर्शनी का आयोजन

Support us By Sharing

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बनाये अपशिष्ट सामान से आकर्षक उत्पाद

भरतपुर, 23 सितम्बर। नगर निगम भरतपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा- 2024 पखवाड़े के तहत हीरादास बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा पर वेस्ट टू आर्ट व वेस्ट टू वंडर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व शहरी आजीविका केंद्र नगर निगम भरतपुर के माध्यम से महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के अनुपयोगी सामान से विभिन्न आकर्षक कलाकृतियां एवं मॉडल्स तैयार किए गए।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शहरी आजीविका केंद्र द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा बनाए गए गाय के गोबर से 150 प्रकार के उत्पाद, हस्त निर्मित तस्वीर, रुई की बत्ती, कपड़े के थैले तथा वर्षा स्वयं सहायता समूह ने आकर्षक झूमर, चंचल, राजपाल, गांधी, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के द्वारा क्रमशः ऊन के सामान, लेडीज पर्स, लकड़ी के सामान, विभिन्न प्रकार के थालपोस, ठाकुर जी की पोशाकसूट आदि की प्रदर्शनी लगाई गई। वेस्ट टू आर्ट व वेस्ट टू वंडर के तहत बनाए गए विभिन्न प्रकार की उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारंभ व निरीक्षण नगर निगम भरतपुर सहायक अभियंता सीमा मीणा, मुख्य सफाई निरीक्षक विजय सिंह व जिला मिशन प्रबंधक रेनू सिंह ने किया।
प्रदर्शनी में नगर निगम सहायक अभियंता ने कहा कि इस प्रकार आमजन भी अनुपयोगी सामान को कचरे के रूप में फेंकने के स्थान पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी उत्पाद बना सकते हैं जिससे बढ़ते प्रदूषण की समस्या कम की जा सकती है ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!