वतन फाउंडेशन ने जाबांज महिला वनरक्षक का सम्मान कर बढ़ाया हौसला


सवाई माधोपुर 27 अप्रैल। वतन फाउंडेशन की टीम ने अर्थ डे के मौके पर गत दिनों जाबांज महिला वन रक्षक का फूल माला और मोमेंटो देकर सम्मान कर हौसला अफजाई की।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया की भगवतगढ़ वन रेंज सामाजिक वानिकी में वन रक्षक पद पर तैनात प्रियंका मीणा ने अपनी स्कुटी से वन क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे अवैध खनन कर्ताओं को पकड़ने का काम किया है ।हुसैन आर्मी ने प्रियंका मीणा के द्वारा किया गया बहादुरी पूर्ण कार्य की प्रशंसा की ओर कहा की इस तरह बिना किसी संकोच के वन क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन कर्ताओं को पकड़कर बहादुरी का कार्य किया है ।सभी को इस तरह के काम करने और इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर फाउंडेशन की महिला विंग की वरिष्ठ सदस्य रूमा नाज ने प्रियंका का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेट कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में हुसैन आर्मी,नरेंद्र शर्मा,राजेश शर्मा मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now