सवाई माधोपुर 27 अप्रैल। वतन फाउंडेशन की टीम ने अर्थ डे के मौके पर गत दिनों जाबांज महिला वन रक्षक का फूल माला और मोमेंटो देकर सम्मान कर हौसला अफजाई की।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया की भगवतगढ़ वन रेंज सामाजिक वानिकी में वन रक्षक पद पर तैनात प्रियंका मीणा ने अपनी स्कुटी से वन क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे अवैध खनन कर्ताओं को पकड़ने का काम किया है ।हुसैन आर्मी ने प्रियंका मीणा के द्वारा किया गया बहादुरी पूर्ण कार्य की प्रशंसा की ओर कहा की इस तरह बिना किसी संकोच के वन क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन कर्ताओं को पकड़कर बहादुरी का कार्य किया है ।सभी को इस तरह के काम करने और इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर फाउंडेशन की महिला विंग की वरिष्ठ सदस्य रूमा नाज ने प्रियंका का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेट कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में हुसैन आर्मी,नरेंद्र शर्मा,राजेश शर्मा मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।