सवाई माधोपुर 25 अगस्त। सामाजिक सरोकार एवं हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर लगातार पिछले 9 सालों से धरातल पर सेवा ओर समर्पण के साथ आमजन की सेवा कर रहे ।वतन फाऊंडेशन टीम ने शनिवार को इसी कड़ी में वतन फाउंडेशन टीम के सदस्य एवं आई एफ डब्ल्यू जे के जिलाध्यक्ष एवं जिला पत्रकार विकास समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा के जन्मदिन पर जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरित कर जन्म दिन मनाया। फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी व फाऊंडेशन सदस्य कैलाश सिसोदिया ने बताया कि वतन फाउंडेशन की टीम आपसी भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य के साथ कार्य करती है वही टीम के किसी भी आयोजन को जिला अस्पताल सहित विभिन्न जगहों पर जाकर जरूरतमंदों की सेवा करने के साथ ही उत्साह के साथ कार्यक्रम को आयोजित करती है। इसी तर्ज पर शनिवार को वतन फाउंडेशन टीम के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा का जन्मदिन जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की सेवा के साथ मनाया । इस अवसर पर वतन फाउंडेशन टीम की महिला विंग कमांडर रूमा नाज एवं सदस्य राजेश शर्मा, हुसैन आर्मी, कैलाश सिसोदिया, मोइन खान, मुकेश जैन, जाबिर खान, जिला पत्रकार विकास समिति के मिडिया प्रभारी एवं फाउंडेशन सदस्य पत्रकार नरेन्द्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे ।
फल वितरण कार्यक्रम के बाद टीम के सभी साथियों ने कलाम कार्यालय रेलवे स्टेशन पंहुच कर टीम के साथी वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा का टीम के साथियों ने मल्यार्पण कर जन्मदिन केक काटकर जन्म दिन मनाया, और सभी ने उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी जबकि राजेश शर्मा ने वतन फाऊंडेशन की पूरी टीम का जन्मदिन मनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।