वतन फाउंडेशन राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आयोजित


सवाई माधोपुर । टीम वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम को लेकर पिछले 10 वर्षों से धरातल पर काम करने वाली टीम वतन फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक शनिवार को खेरदा स्थित जय हिंद हाऊस पर आयोजित की गई।
मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वतन फाउंडेशन की कार्यकारणी गठन के बाद शनिवार को आयोजित हुई बैठक में सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
वतन फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने सभी टीम के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम वतन फाउंडेशन की सोच हमारा पैगाम भाईचारे के नाम उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का कार्य हे सेवा करना चाहे ईद पर नमाजियों को पानी पिलाकर सेवा करना हो चाहे रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस में आने वाले लोगों की सेवा करना हो।उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सेवा करना हे।वही फाउंडेशन के संरक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि वतन फाउंडेशन टीम की कार्यकारिणी का गठन प्रथम बार किया गया ओर सभी को पद देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।इसी के साथ फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने सभी पदाधिकारियों को पदों के कार्य को लेकर अवगत करवाया
।फाउंडेशन की महासचिव रूमा नाज ने कहां की कार्यकारणी के गठन के बाद हम सबको मिलकर ओर मजबूती के साथ कार्य करना होगा।जिससे कि फाउंडेशन के कार्यों को गति देकर आगे बढ़ाया जा सके।
बैठक में संरक्षक रजनी लश्कार,मंजू गंगवाल, सुनीता मधुकर,कैलाश सिसोदिया, संजय बैरवा,मुकेश जैन, नरेंद्र शर्मा, प्रोफेसर रामलाल,सलीम खान,टीपू सुल्तान,महेश योगी,आसिफ रजा , आशीष मेहरा,सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने ओर टीम के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की बात कही।मीटिंग के अंत में सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रगान कर मीटिंग का समापन किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now