वतन फाउंडेशन ने परमवीर चक्र वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाकर आगामी कार्यकर्मो को लेकर की बैठक आयोजित


पर्यावरण सप्ताह के तहत किया पौधारोपण

सवाई माधोपुर। दिनांक 01 जुलाई 2024 सोमवार को रेलवे स्टेशन स्थित कलाम कार्यालय पर हमारा पैगाम भाईचारे के नाम और आपसी भाई चारे को लेकर धरातल पर काम करने वाले वतन फाउंडेशन सदस्यों ने कंपनी क्वाटर मास्टर वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाकर किया याद।इस अवसर पर वतन फाउंडेशन टीम सदस्य ने अब्दुल हमीद की याद और पर्यावरण सप्ताह के तहत पौधारोपण किया और फाउंडेशन के द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर कई बातो पर विचार विमर्श किया। वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया की आज टीम ने कैप्टन वीर अब्दुल हमीद की जयंती मनाकर उन्हें याद किया और उनकी याद में कलाम कार्यालय पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इस मौके पर फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने बैठक आयोजित कर आगे के कार्यकर्मों को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई।बैठक में एक दूसरे को अपना परिचय दिया और फाउंडेशन टीम के द्वारा पिछले और आगामी कार्यकर्मो को लेकर अपने अपने विचार रखे। टीम के सदस्य सलीम खान ने भी अपने विचार रखते हुए फाउंडेशन को आगे बढ़ाने और टीम के सभी सदस्यों को एक जुट होकर साथ मिलकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने सहित कई बातो को लेकर अपने विचार रखे। बैठक में फाउंडेशन के द्वारा किए गए और आगे होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार ली गई।साथ ही बैठक में सभी टीम के सदस्यो ने हर महीने एक मीटिंग रखने की घोषणा की। जिससे की मीटिंग में सभी साथी एक साथ मिलकर आगे की योजनाओं पर मंथन कर उन कार्यों को गति दे सके।इस मौके पर वतन फाउंडेशन टीम के साथी हुसैन आर्मी,राजेश शर्मा,कैलाश सिसोदिया,प्रोफेसर रामलाल बैरवा,मोइन खान,महेश योगी,सलीम खान, इल्तान खान आर्मी,नरेंद्र शर्मा और महिला विंग की रूमा नाज,मंजू गंगवाल,सुनीता मधुकर,रजनी लक्सवाल ,सुनीता गोमे मौजूद रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now