वतन फाउंडेशन ने इंकलाबी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मनाकर की संगोष्ठी आयोजित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय पर अमन और भाईचारे की थीम पर पिछले 10 वर्षों से लगातार धरातल पर कार्य कर रही टीम वतन फाउंडेशन( हमारा पैगाम भाईचारे के नाम ) के द्वारा आज रेलवे स्टेशन स्थित कलाम वाटिका पर इंकलाबी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मनाकर उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर जिला मुख्यालय के प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया सहित वतन फाउंडेशन टीम के सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी पत्रकार एवं टीम के सदस्यों ने पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की तस्वीर पर फुल माला पहनाकर याद किया। जिसके पश्चात् मौजूद पत्रकारों एवं टीम के सदस्यों ने एक गोष्ठी आयोजित कर , गणेश शंकर विद्यार्थी की जीवनी, और आज के हालातो पर पर चर्चा हुई,
हुसैन आर्मी ने गणेश शंकर विद्यार्थी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उसे खौफनाक दौर में जब अंग्रेजों की हुकूमत के सामने कलम की ताकत को हथियार बनाते हुए इंसानियत और मानवता के लिए अपने जीवन को फना करने वाली महान शख्सियत को हम सलाम करते हैं।जिला पत्रकार विकास समिति अध्यक्ष
नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि इंकलाबी पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी के द्वारा अंग्रेजी हुकूमत के सामने अपनी कलम की ताकत दिखाई ओर पत्रकारिता को जिंदा रखने में अहम भूमिका निभाई।इस अवसर पर जिला पत्रकार विकास समिति अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज, I.F.W.J. जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,पत्रकार बजरंग सिंह,पत्रकार सुनील जोशी,पत्रकार सुरेंद्र शर्मा,पत्रकार नरेन्द्र शर्मा, पत्रकार मुकेश जैन एवं वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी,टीपू सुल्तान सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Support us By Sharing