वतन फाउंडेशन ने ब्रिगेडियर उस्मान की जयंती पर किया पौधारोपण

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 16 जुलाई। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर अमन और भाईचारे को लेकर काम कर रहे वतन फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान की जयंती के उपलक्ष्य में कोतवाली थाना परिसर में पौधारोपण किया और जिसके बाद परंपरा अनुसार कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह का माला पहनाकर और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर भेट करके सम्मान किया।
इस दौरान वतन फाउंडेशन के सदस्यो और महिला विंग ने कोतवाली थाना परिसर में छायादार पोधे लगाकर पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया की वतन फाउंडेशन की टीम हमारा पैगाम भाईचारे के नाम के साथ मुल्क में अमन और भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य के साथ काम कर रहे है और इसके साथ वतन फाउंडेशन की टीम सामाजिक कार्यक्रम में भी अपनी भागीदारी निभाते है। हुसैन आर्मी ने बताया की टीम के द्वारा हर वर्ष कलाम रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें जिले के सरकारी विद्यालयों के टॉपर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाता है। वहीं फाउंडेशन के द्वारा पर्यावरण को लेकर भी पिछले कई सालों से धरातल पर कार्य किया जा रहा है जिसमे हर वर्ष कई प्रकार के पौधे स्कूलों और सरकारी ऑफिसों में वृक्षारोपण किया जाता है।
इस कड़ी में नोशेरा के शेर ब्रिगेडियर उस्मान खान की जयंती पर पौधारोपण किया गया एवं फाउंडेशन की परंपरा अनुसार कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह का माला पहनाकर और कलाम साहब की तस्वीर भेट करके सम्मान किया गया और कोतवाली थाना परिसर में पौधारोपण किया गया।
जिसमे वतन फाउंडेशन की टीम के राजेश शर्मा, हुसैन आर्मी, इल्तान फोजी, आसीन राजा, मुकेश जैन और महिला विंग की रजनी लक्सवाल, मंजू गंगवाल, सुनीता गोमे एवं कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!