वतन फाउंडेशन ने शहीद अशफाकुल्लाह खान को किया याद


 बच्चों की मौखिक प्रश्नों उत्तरी प्रतियोगिता की आयोजित

सवाई माधोपुर 22 अक्टूबर। शहीद अशफाकुल्लाह खान के जयंती के अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन “हमारा पैग़ाम भाईचारे के नाम” के द्वारा मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेरदा के बच्चों के साथ मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

फाउंडेशन के मुकेश जैन ने बताया कि मंगलवार शहीद अशफ़ाकउल्ला की याद में बच्चों की मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया, बाद में देशभक्ति गीतों और गगनभेदी नारों के साथ अशफाकुल्लाह खान को याद किया ।
इस अवसर पर फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने खान को याद करते हुए बताया कि ऐतिहासिक काकोरी काण्ड में अपने अदम्य उत्साह और साहस का परिचय देकर अंग्रेजों के दांतों में पसीने ला दिए। इस दौरान वे पुलिस के हाथ न आए मगर एक विश्वासघात के चलते अंग्रेज़ी हुकूमत ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ब्रिटिश हुकूमत ने उनके पकड़े जाने के बाद उन्हें जेल में कठोर यातनाएं दी और सरकारी गवाह बनाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन अशफाक उल्ला खां न तो यातनाओं में टूटे न उनके क्रान्ति के उत्साह में कोई कमी आई। उन्होंने हुकूमत के हर प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
रूमा नाज़ ने बताया कि अशफाक उल्ला खां भारत मां के शेर सपूतों की फेहरिस्त में सबसे आगे थे। उन्होंने फांसी के फंदे को गले का हार बनाया।
कैलाश सिसोदिया ने कहा कि टीम द्वारा विभिन्न जयंती तथा पुण्यतिथि के अवसर पर इसी प्रकार महापुरुषों को याद किया जाता रहेगा ताकि आम जन में महापुरुषों द्वारा किए गए कार्यों को जिंदा रखा जा सके एवं लोग उनकी जीवनी से प्रेरणा ले सकें।
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य हुसैन आर्मी रूम नाज़ , कैलाश सिसोदिया, जाबिर खान मुकेश जैन, सरिता मीना, बालमुकुल बैरवा, आरती वर्मा,
आदि लोग मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now