वतन फाउंडेशन की टीम ने भारतीय समाचार पत्र दिवस पर पत्रकारों का किया सम्मान
सवाई माधोपुर। आज रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया पर वतन फाउंडेशन की टीम ने भारतीय समाचार पत्र दिवस के अवसर पर मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान कर शुभकामनाएं दी।वतन फाउंडेशन टीम के हुसैन आर्मी ने बताया की आज भारतीय समाचार पत्र दिवस हे जिसके अवसर पर आज रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया पर पत्रकारों का माला पहनाकर और शील्ड भेट कर सम्मान किया गया।हुसैन आर्मी ने कहा की लोकतंत्र में पत्रकारता को चौथा स्तंभ माना जाता हे और आज भारतीय समाचार पत्र दिवस हे इस अवसर पर वतन फाउंडेशन के द्वारा एक कार्यकर्म आयोजित कर मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया ।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा,मुकेश जैन, नरेंद्र शर्मा शहजाद बैग और वतन फाउंडेशन टीम के हुसैन आर्मी,प्रोफेसर रामलाल बैरवा,कैलाश सिसोदिया मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।