आगामी कार्यक्रम को लेकर वतन फाउंडेशन टीम की मीटिंग आयोजित


सवाई माधोपुर 23 फरवरी। टीम वतन फाउंडेशन “हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” के साथ लगातार सामाजिक कार्यक्रम को लेकर समर्पित टीम वतन फाउंडेशन ने रविवार को आगामी कार्यक्रमों, एवं नवीन कार्यकारणी गठन को लेकर कलाम वाटिका पार्क में मीटिंग आयोजित की।
फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी ने बताया कि फाउंडेशन की मासिक मीटिंग में फाउंडेशन के द्वारा विगत 27 दिनों से चलाए जा रहे मिशन मोहब्बत की रसोई को आगामी दिनों में पूरे साल के 365 दिन निरंतर जारी करने की मुहिम को लेकर चर्चा की गई।साथ ही वतन फाउंडेशन की नवीन कार्यकारिणी गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया, ताकि
फाउंडेशन के कार्यों को गति दी जा सके। अन्त में निर्णय लिया कि आगामी मीटिंग में फाउंडेशन के मुखिया हुसैन आर्मी कार्यकारणी की घोषणा कर जिम्मेदारियां सौंपेगे।मीटिंग में वतन फाउंडेशन के किए गए कार्य एवं आगामी होने वाले कार्य को लेकर भी मंथन किया गया।इस अवसर पर हुसैन आर्मी,प्रोफेसर रामलाल बैरवा,कैलाश सिसोदिया, राजेश शर्मा,मुकेश जैन,आसिफ रजा,आशीष,टीम की महिला विंग कमांडर रूमा नाज, मंजू गंगवाल,सुनीता मधुकर, सुनीता गोमे,रजनी लक्ष्यवाल,सुमन शर्मा सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now