बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर वतन फाउंडेशन टीम ने की सेवा


मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर की मनुवार

सवाई माधोपुर। जिला मुख्यालय के अंबेडकर सर्किल पर सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर टीम वतन फाउंडेशन हमारा पैगाम भाईचारे के नाम द्वारा अंबेडकर सर्किल पर आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में आने वाले सामाजिक लोगो की सेवा की गई।वतन फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष हुसैन आर्मी उपाध्यक्ष कैलाश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष महेश योगी सहित टीम के सभी सदस्यों ने वहां आने वाले लोगो को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा करी। टीम के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि वतन फाउंडेशन का उद्देश्य हे वतन में अमन और भाईचारा और फाउंडेशन उसी दिशा में चलकर काम कर रहा हे।उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के द्वारा हर समाज ओर हर संभव कोशिश की जाती हे कि किसी भी प्रकार का आयोजन हो उसमें जो भी सेवा का कार्य होता हे टीम के द्वारा आगे आकर कार्य किया जाता हे।जिसमें चाहे राम नवमी की शोभायात्रा हो या ईद पर नमाजियों की सेवा का कार्य हो चाहे जैसा सौहार्द भरा काम हो टीम उस कार्य को बखूबी ओर शालीनता के साथ काम कर भाईचारे का संदेश देते हे।इसी कड़ी में आज सभी सदस्यों ने मिलकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में आने वाले लोगो को मीठा शरबत और ठंडा पानी पिलाकर सेवा कार्य किया।इस कार्य को देखकर वहा आने वाले समाज के लोगों ने वतन फाउंडेशन टीम के कार्यों की सराहना भी करी।इस अवसर पर टीम के संरक्षक प्रो. रामलाल बैरवा अध्यक्ष हुसैन आर्मी,उपाध्यक्ष,आसिफ रजा, इल्तान खान,मीडिया प्रभारी सलीम खान,सुनीता गोमे,मधुबाला,सुनीता मधुकर,रजनी लक्ष्यवाल सहित टीम के सदस्य उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now