वतन फाउंडेशन ने बेजुबान पक्षियों के लिए रेलवे परिसर में बांधे परिंडे

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 8 मई। हमारा पैगाम भाईचारे के नाम की थीम पर लगातार धरातल पर काम कर रहे वतन फाउंडेशन की टीम ने हर साल की तरह इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर सेवा कार्य किया।जिससे की भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पीने का पानी मिल सके ।वतन फाउंडेशन की कोशिश रहती है की हर छोटी से छोटी चीजों पर काम करे जिससे की वतन फाउंडेशन के द्वारा किया गया कार्य सफल होता हुआ नजर आए।फाउंडेशन की महिला विंग सदस्य रूमानाज ने कहा की आज फाउंडेशन की टीम की ओर भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे परिसर में इन बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाकर एक नेक कार्य किया गया उन्होंने कहा की भीषण गर्मी में इंसान अपनी सुविधाएं उपलब्ध कर सकता हे लेकिन इन बेजुबान पक्षियों के बारे में भी हर मानव को सोचना चाहिए। जिससे की इन बेजुबान पक्षियों को मदद मिल सके।आपको बता दे वतन फाउंडेशन के द्वारा हर साल रेलवे स्टेशन पर मिशन प्यास का एहसाह चलाकर इस भीषण गर्मी में पूरे एक महीने तक ठंडा पानी और मीठा शरबत पिलाकर यहां आने वाले हर तबके के लोगो की सेवा की जाती हे जिसमे फाउंडेशन के सभी सदस्य अपनी सेवा देते हैं। फाउंडेशन के हुसैन आर्मी का कहना है कि वतन फाउंडेशन की सोच ही हमारा पैगाम भाईचारे के नाम हे जिसको लेकर फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर कई सामाजिक सरोकार कार्य और गरीब, असहाय,और इन बेजुबानों की हर संभव मदद कर सेवा की जाती है इसी को लेकर आज वतन फाउंडेशन की टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाये गए जिससे की इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।। इस अवसर पर वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी,रूमा नाज,अली हुसैन ,नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।


Support us By Sharing